मंगलवार, 6 मार्च 2018

घर बैठे सिम कार्ड को आधार से करें लिंक..

आज मोबाइल फोन आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. सरकार के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड से सभी सिम कार्ड को लिंक करना जरूरी है वरना वो बंद सकता है. सरकार के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों ने आपको घर बैठे सिम को आधार से लिंक करने की सुविधा दी है. फोन के जरिए इसे आप लिंक कर सकते हैं. UIDAI की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल कर सिम को आधार से लिंक किया जा सकता है.
कैसे करें सिम-आधार लिंक-
टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें. इसके बाद आपके आधार की डिटेल मांगी जाएगी. इसे देने के बाद आपके आधार की डेमोग्राफिक डिटेल वेरिफाई करेगा. उसके बाद आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी प्रविष्ट करने के बाद 72 घंटे में आपके सिम को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके लिए जरूरी है कि आपका एक मोबाइल नंबर आधार के साथ या UIDAI में दर्ज हो. जो कि आधार बनवाते समय देना ही होता है.

[Note-
-अगर आपका सिम किसी और के नाम पर लिया गया हो तो भी आप अपने आधार से लिंक कर सकते हैं. फिर वो आपके नाम पर दर्ज हो जाएगा.
-फोन के अलावा अपने टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर जाकर भी आप अपना सिम आधार से लिंक करा सकते हैं.]

सोमवार, 5 मार्च 2018

अपनी जिंदगी बनाएं आसान, घर बैठे कर सकते हैं ये सारे काम ऑनलाइन. इंटरनेट और फोन से.


बैंक के काम, फोन बिल, इनकम टैक्स, बैंकिंग लेन-देन, बिल पेमेंट, बिजली बिल हर काम घर बैठे. यहां पाएं ऑनलाइन जिंदगी को आसान बनाने के टिप्स, आपके काम की हर जानकारी.